¡Sorpréndeme!

खबर बनाई तो पत्रकार को धो डाला ! | journalist | Madhya Pradesh |

2022-04-11 2 Dailymotion

टीकमगढ़। जिले के पलेरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बूदौर में पत्रकार रूपेश जैन व अन्य पत्रकारों से मारपीट मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर नाम दर्ज और तीन अन्य के खिलाफ अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया आज दोपहर रूपेश जैन ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पत्रकार साथियों के साथ बूदौर से खबर बनाकर वापिस लौट रहे थे तभी रास्ते में जितेंद्र, नैमी जैन और मोनू ठाकुर व उनके अन्य साथियों ने मारपीट कर उनका अपहरण किया, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 341,365,293,323,506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।